Gyanendrapati In Conversation With Ghazala Amin
नई धारा संवाद पॉडकास्ट में आपका स्वागत है। यह एपिसोड हमारे यूट्यूब चैनल पर 1 मई 2022 को प्रसारित हुआ था। इस एपिसोड में हमारी मुलाकात सुप्रसिद्ध कवि ज्ञानेंद्रपति जी से हुई। इस साक्षात्कार में उनसे बातचीत की हमारी सूत्रधार ग़ज़ाला अमीन ने। आइए सुनते हैं यह ख़ास बातचीत।