Ranjit Kapoor In Conversation With Amitabh Srivastava
नई धारा संवाद पॉडकास्ट में आपका स्वागत है। यह एपिसोड हमारे यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2022 को प्रसारित हुआ था। इस एपिसोड में हमारी मुलाकात सुप्रसिद्ध नाटककार व नाट्य-निर्देशक रंजीत कपूर जी से हुई। इस साक्षात्कार में उनसे बातचीत की हमारे सूत्रधार अमिताभ श्रीवास्तव ने। आइए सुनते हैं यह ख़ास बातचीत।